राजधानी लखनऊ/उत्तर प्रदेश:- लखनऊ राजधानी में स्थित होटल मधुरिमा में नेशनल करप्शन कऺट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीत वर्मा के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण जी को संगठन का आइडी कार्ड दिया गया तो वहीं बाराबंकी जनपद के जिला अध्यक्ष-जाबिर अली के साथ साथ और कई पदाधिकारियों को भी आइडी कार्ड व लेटर दिया गया।इसी मौके पर राष्ट्रीय मुख्य सचिव- श्री रणजीत वर्मा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण, राष्ट्रीय आई टी हैड, प्रदेश निदेशक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर-डा अनिल सिंह जी व प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान के साथ साथ लखनऊ
जिलाध्यक्ष-फरीद मुमताज एवं संगठन के कई और पदाधिकारियों के साथ संगठन के विस्तार हेतु व संगठन से संबंधित अन्य कई बिषय़ो पर महत्वपूर्ण चर्चा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मींटिग में यह भी तय हुआ कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के निदेशक-डा.अनिल सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण जी के निर्देशन में लड़कियों को निशुल्क आत्मरक्षा ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया जाएगा और मसाले बनाने का यूनिट भी शुरू किया जायेगा।इस अवसर पर लखनऊ से राजकमल राय, कंचन शर्मा, खुशबू हशन व अभिषेक आदि मौजूद रहे।