अभी हाल ही में महेन्दर गढ में गौतम बुद्ध मार्शल आर्टस अकेडमी ने NCC&HWO unit Mahendragarh dvara 5 दिवसीय कूडो मार्शल आर्टस का नशुल्क प्रशिक्षण स्कूल कॉलेज की सभी छात्राओं को लोकेश व हरियाणा पंजाब,चनडीगढ के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष व राष्ट्रीय भ्रशटाचार नियंत्रण मानव संस्थान के नेशनल डिफैन्स सैल के महा सचिव रैनशी हेमंत शर्मा ने छात्राओं को सेल्फ डिफैन्स के लिए मार्शल आर्टस की बेहतरीन तकनीको का निशुल्क प्रशिकक्षण दिया और उन सभी छात्राओं ने उनके सीखे हुये हुनर व दाव पेचों का बहुत ही सुन्दर पृदरशन भी किया जिसे सभी ने बहुत ज्यादा सराहा और छात्राओं व उनके कोच लोकेश को सम्मानित किया व, NCCHWO का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया