प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सेना द्वारा "Operation Sindoor' के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे पहलगाम हमले के दोषियों व आतंकी संग़ठनों पर किये गये सफलतम प्रयास को समर्पित आज दीनानगर शहर में निकाली गई। इस रैली में सरदार जोगिंदर सिंह छीना, कुलबीर सिंह कैप्टन, प्रदीप जी और बाकि टीम के सदस्य शामिल हुए।।
*जय माँ भारती...जय भारत के वीर जवान*
🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🫡🫡🫡

