Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO ललितपुर ने बाकि संगठनों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को बांटें ओ आर एस, ठंडा पानी और गमछे का किया वितरण : विकास श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

 




गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए 

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन ललितपुर ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर अनंत सेवा ग्रुप और विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग के द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ओआरएस  (ORS) के पैकेट,ठंडे पानी की बोतलें और गमछा वितरित किया ! इस पहल का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को संभालते हुए भीषण गर्मी में लगातार खड़े रहने वाले पुलिसकर्मियों को राहत प्रदान करना था।

इस क्रम में राष्ट्रीय  भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष विकाश श्रीवास्तव,विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिला उपाध्यक्ष भरत रिछारिया, जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख डग्गी राजा जैरवारा,बजरंग दल जिला सह गोरक्षा संजू ग्वाला, नगर सह मंत्री शुभम गुप्ता, प्रशांत तिवारी ,जीतू अग्रवाल, अनंत सेवा ग्रुप के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव संगठन  के आदि कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौराहों, ट्रैफिक सिग्नलों और मुख्य सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड तक पहुंचाकर उन्हें ओआरएस पैकेट पानी की बोतलें और गमछा वितरित किया। पुलिसकर्मियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और संगठन को धन्यवाद दिया।

कुल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड की संख्या 50 रही! ओआरएस पैकेट,पानी बोतल गमछा वितरित किया!

वितरण स्थल: तुवन चौराहा, वर्णी चौराहे, रेलवे स्टेशन तिराहा, सदनसाह चौराहा, पिसनारी तिराहा, एलाइट चौराहा, घंटाघर चौराहा, सावरकर चौराहे,आजाद चौक, कुशकुटी, कैलागवा रोड चौराहा हाइवे, तालाबपुरा चौराहे पर समापन हुआ!

आने वाले दिनों में और भी जगहों पर वितरण की योजना बनाई गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.