Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO की तरफ से सभी पदाधिकारियों एवं देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

 *भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर विभिन्न धर्मों को मानने वाले और विभिन्न त्यौहार मनाने वाले लोग रहते हैं। भारत के त्यौहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है होली का त्यौहार जिसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है। होली के त्यौहार को बसंत ऋतू के फाल्गुन मास में मनाया जाता है। होली के त्यौहार को भक्त प्रहलाद के आग से बचने और उनके पिता की बहन होलिका के आग में जलने की खुशी में मनाया जाता है।*


*आज के दिन प्रहलाद के पिता की बहन प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर चिता पर बैठी थी क्योंकि होलिका को एक चुंदरी के रूप में यह वरदान प्राप्त था कि जब तक वह चुंदरी उसके पास है आग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।*


*लेकिन आज के दिन भक्त प्रहलाद के प्राण बच गए थे और होलिका के पास वरदान होते हुए भी वह आग में जलकर राख हो गई थी जिसकी खुशी में लोगों में एक-दूसरे पर गुलाल और रंग बिखेरे थे जिसकी वजह से आज के दिन को होली के नाम से मनाया जाने लगा था। हर साल की तरह होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है जिसके अगले दिन लोग खुशी से एक-दूसरे के साथ होली खेलते हैं।।*


होली का त्यौहार हमें कोई पक्का Colour नहीं लगाना चाहिये और रुठों हुये को फिर से मनाना इसकी खासकियत यही है कि हम अपने जो किसी कारणवश हमसे नाराज है, इसलिये होली प्रेम, भाईचारा कायम रखने के लिये उन्हें अपना बनाते है।। 


सभी पदाधिकारीगण और उनके  परिवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की तरफ से ढेर सारी शुभकानायें।।


Regards 

National Chief Secretary & National Committee

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.