हर घर टीका घर घर टीका अभियान के तहत संगठन का 95वां टीकाकरण शिविर मानगो शंकों साई रोड 5 स्थित जेपी स्कूल में संपन्न हुआ।
आज स्कूल परिसर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को पहला डोज तथा को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया गया।
कई बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों ने इसका लाभ लिया।
अभी जिला में कोविशिल्ड के टीका की कमी के कारण कई कैंप लंबित हैं। जिला प्रशासन को सभी सूची दी गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है की टीका उपलब्ध होते ही सभी कैंप संपन्न कर दिए जायेंगे
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन तथा टीसीआइ वैक्सिनेशन टीम का आभार।