Type Here to Get Search Results !


 

*चंडीगढ़ के हर बच्चे को शिक्षा का मौलिक अधिकार ममता शर्मा डायरेक्टर (राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन)*

 


*प्रैस विज्ञप्ति* 

आज दिनांक 08-07-2022 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन (एनसीसीएचडब्ल्यूओ) के चंडीगढ़ की डायरेक्टर ममता शर्मा ने अपने संगठन के सदस्यों के साथ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन श्री हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ पीसीएस से मुलाकात करके उनको चंडीगढ़ के अलग-अलग एरिया से बच्चों की पढ़ाई के विषय को लेकर एक ज्ञापन दिया।


एनसीसीएचडब्लूओ की चंडीगढ़ की डायरेक्टर ममता शर्मा ने बताया कि आज शिक्षा विभाग के डायरेक्टर से बातचीत की और एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के साथ चंडीगढ़ की अलग-अलग कॉलोनियों से पढ़ने के इच्छुक बच्चों की सूची बनाकर भी दी। उन्होंने बताया कि हर बच्चे को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्राप्त होने के बावजूद भी चंडीगढ़ में, चंडीगढ़ से संबंधित दस्तावेज ना होने के कारण उन्हें चंडीगढ़ के किसी भी स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि वह पहले अलग-अलग स्कूलों में बच्चों की एडमिशन को लेकर काफी जद्दोजहद कर चुकी हैं। उसके बावजूद भी बच्चों को किसी ना किसी संबंधित दस्तावेज ना होने के कारण स्कूलों में पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा देश के भविष्य के लिए आज चंडीगढ़ के साथ-साथ देश के हर बच्चे को शिक्षा जरूरी है। और यह उनका जन्म सिद्ध मौलिक अधिकार भी है।उन्होंने कहा की एनसीसीएचडब्ल्यूओ की तरफ से यह बीड़ा उठाया गया है। कि जिन बच्चों को चंडीगढ़ में पढ़ाई के लिए स्कूल प्राप्त नहीं हो रहे हैं।


 ममता शर्मा ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि बच्चों की शिक्षा को लेकर जल्दी से जल्दी कदम उठाए जाएंगे।


अंत में ममता शर्मा ने बताया कि जब तक शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए क़दम नहीं उठाया जायेगा तबकर वह इस कार्य को पूर्ण करने के लिए वचन बंद है।


ममता शर्मा।

 चंडीगढ़ डायरेक्टर

 एन सी सी एच डब्ल्यू ओ

9877609933

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.