Type Here to Get Search Results !


 

Meeting of CG team


 आज दिनांक 15-10-2022 शनिवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन छत्तीसगढ़ की ईकाई की साप्ताहिक मीटिन्ग आयोजित की गई थी जिसमे संगठन की बहुत ही आवश्यक एवं प्रारम्भिक चीजे जैसे नया लेटरपैड सभी सदस्यों के विज़िटिन्ग कार्ड की प्रिंट के सम्बन्ध में चर्चा हुई एवं अगले शनिवार 22-10-2022 को संगठन की तरफ़ से दीपावली के पावन अवसर पर मिट्टी के दिये, बाती और तेल वितरण का कार्यक्रम तय किया जिसके लिए सभी सदस्यों को 100/- सौ रुपये का सहयोग राशि परिचय चक्रवर्ती के पास जमा कराना है 

       आज की साप्ताहिक मीटिन्ग में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र जोसेफ़, सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव, सलाहकार सचिव देवेंद्र ठाकुर सहित राकेश दान्डेकर, इन्द्रनील चटर्जी, नवीन लाज़रस, मनोज तिवारी, परिचय चक्रवर्ती एवं उमाकांत मिश्रा जी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.