आज NCCHWO बस्ती जिले के प्रेसिडेंट विजय यादव जी एवँ बस्ती के डिवीज़नल प्रेसिडेंट हनुमान पाठक की अध्यक्षता में बस्ती की टीम ने D M बस्ती श्रीमती प्रियंका निरंजन एव बस्ती S P श्री आशीष श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ एव बस्ती के प्रतीक चिन्ह महर्षि वशिष्ठ का चित्र जिसमें संगठन का नाम अंकित कराकर वा साथ मे दीपावली की मिठाई दिया गया।
संगठन के डेलिगेशन के साथ प्रदेश के डिप्टी डाइरेक्टर बी के श्रीवास्तव एव डिप्टी एडवाइजर प्रशान्त श्रीवास्तव एव बस्ती टीम से मनीष मिश्रा संजय गुप्ता नितेश श्रीवास्तव अवधेश निषाद सुनील गुप्ता उज्वल श्रीवास्तव विनय कुमार अजीत कुमार शुभम सिंह मौजूद रहे।
इसी क्रम में आज बस्ती की D M ने अपने साथ इसी 22 अक्टूबर को बृद्धा आश्रम में सामाजिक कार्य के लिये आमंत्रित किया और पूरी टीम को DM बस्ती एव SP बस्ती ने दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय कमेटी ने बी के श्रीवास्तव एवं बस्ती टीम की सराहना की।



