NCCHWO ललितपुर की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपने संगठन के बारे में विस्तार से बताया कि संगठन 22 राज्यों में काम कर रहा है, जिसमे सेना से सेविनृवित अफसर, NSG Black cat Commandos, डाक्टर समाज सेवक, बाकी विभागों से सेवानिवृत्त अफसर, महिला सशक्तिकरण, एजुकेशन और सरकारी एजेंसियों के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और समाज में दबे कुचले और गरीब लोगों के लिऐ संगठन कार्य कैसे करती है इसपे चर्चा किया। DM एवं SP ने संघठन के कार्यो को सराहा और हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
इसमें मुख्य रूप से डिवीजन प्रेसिडेंट विकास श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रबल सक्सेना डॉक्टर विजय प्रताप सिंह जोइन्ट सेक्रेटरी, अमिताभ खरे वाईस प्रेसिडेंट डॉक्टर शिव कुमार तिवारी सेक्रेटरी, राघवेंद्र सिंह सेक्रेटरी और संगठन के तमाम लोग उपस्थित रहे।।