आज बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल सह् प्रखण्ड के बिनवलिया पंचायत के वार्ड नम्बर 03 के एक साधारण परिवार के अजरुद्दीन अंसारी उम्र 26 वर्ष अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिल्ली से नरकटियागंज के लिए अपने निजी सवारी से पिता- उम्र 45, पत्नी-, महज़ सात माह की पुत्री और अपने साला- के साथ खुशी-खुशी चले। मगर इन लोगों को क्या पता था..... कि एक अनियंत्रित ट्रक और एक्सप्रेस वे की रफ़्तार.... इनके अपनों को लेकर इतनी जल्दी इन्हें अकेला छोड़कर सभी अपने साथ लेकर चली जाएगी।
न्युज 0 KM के संवादाता मुखलाल प्रसाद के टीम और वहां के हजारों ग्रामीण और रिस्तेदारों के उपस्थिति में जब मो. अजरुद्दीन अंसारी ने अपने सात माह फुल सी बेटी को अपने सीने से लगाए, पिता और पत्नी शवों को लेकर अपने पैतृक गांव बिनवलिया में पहुंचे तो... जैसे सारे के सारे लोगों और इनके रिस्तेदारों में ऐसी कोई आंखें न थी जो आंसुओं की शैलाब न बहाया हो और ऐसा कोई शख्स न था जो मायुस न हुआ हो।
पुरे बिनवलिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ रहा। लोगों में पुरे दिन यही चर्चा रही कि आज तक किसी ने ऐसी मैयत नहीं देखी है कि एक ही परिवार के इतने जनाजे एक साथ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय मुख्य सचिव माननीय श्री रंजीत सिंह वर्मा जी के आदेश के आलोक में *राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद* ने अपने टीम के जिला सचिव (युवा प्रकोष्ठ) से दिनेश कुमार राम, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फर इक़्बाल और गौरव कुमार के साथ शान्त्वना देने पहुंचे। मुमताज़ अहमद ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में NCCHWO परिवार का हर सदस्य इनके साथ है।