1 दिसंबर, NCCHWO ललितपूर उत्तर प्रदेश की टीम ने स्थानीय लाॅ कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर वहां जाकर छात्र छात्राओं को जाकर एड्स के संबध में जानकारी दी, पहले तो इससे कैसे बचा जाये, अगर किसी को हो भी जाता है तो हमारा समाज उसे नफरत की निगाहों से देखता है और यही नफरत उस इंसान का जीना दूभर कर देती है, हमें ऐसे इंसान को भी प्यार देना है ताकि वो भी समाज में इज्जत और प्यार की जिंदगी दे सके। प्रेम, सौहार्द यह ऐसे है जिससे मरते इंसान को भी जीने की प्रेरणा मिलती है और देश में भी एकता का संदेश जाता है, जिससे हमारा देश एवं समाज मजबूत होता है।
राष्ट्रीय टीम ने ललितपुर टीम की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के हर जिले में होने चाहिये, ताकि जनता को जागृत किया जाये।।