Type Here to Get Search Results !


 

रक्त दान महादान : डाॅ प्रबल सक्सेना NCCHWO


 

आज सुबह लगभग 10ः25 बजे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला ललितपुर अध्यक्ष डाॅ प्रबल सक्सेना जी के पास वीरेंद्र श्रीवास्तव का फोन आया कि सविता पत्नि स्वतन्त्र संज्ञा जो कि भगवान की कृपा से सविता जी शादी के कई वर्ष बाद मां बनने वाली है, उनको हस्पताल में ब्लड की जरूरत है,  प्रबल जी बिना वक्त गंवाये हस्पताल पहुंचे और अपना रक्तदान करके मां और बच्चे को बचाया ।


राष्ट्रीय टीम ने प्रबल की सराहना की, और अपने सभी पदाधिकारीयों को यही कहा कि जब भी समाज में किसी को ब्लड की जरुरत हो तो उनकी बिना देर किये उनकी सहायता करनी चाहिये ताकि हम किसी की जान बचा सके। क्योंकि किसी को नयी जिंदगी देना सबसे बडा पूण्य का काम है।। 


डाॅ प्रबल सक्सेना जी ने कहा कि मैं भगवान का आभारी हूँ कि मुझे उनका सहयोग करने का मौका मिला । हम सभी बहुत उत्साहित है कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हम सभी को मानव सेवा करने का मौका मिला।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.