Type Here to Get Search Results !


 

गणतंत्र दिवस की देशवासियों एवं संगठन के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ : रणजीत वर्मा, राष्ट्रीय मुख्य सचिव NCCHWO


  NCCHWO के सभी पदाधिकारीगण एवं देशवासियों  को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, ज्यादा तो मै लिखना नहीं चाहूंगा,  क्योंकि इसका महत्व सबको पता है, मगर हमे इस बात की खुशी है हमारे साथ Army की महान हस्तियां जुडी है, जिन्होंने नौकरी के दौरान भी भारत की हमारी रक्षा की और अब संगठन के माध्यम से कर रहे है। ऐसा जज्बा बहुत कम देखने को मिलता है, इनसे हमें सीख लेनी है और देश एवं देशवासियों को इन महान हस्तियों के साथ मिलकर अपनी निशुल्क सेवायें देनी है, और हमारे 90% पदाधिकारी यह कर रहे है। जिनका मै दिल से शुक्रगुज़ार हुं। 

आज आप सबको एक सुचना देना चाहता हूं कि किसी भी संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिये Form 80G and 12A का होना भी जरूरी है, खुशी इस बात की है कि ये दोनों Certificates हमें प्राप्त हो चुके है,  जिसमे राष्ट्रीय टीम की मुझे समय दर समय पुरा स्पोर्ट् मिलता रहा। 

जैसे कि बिर्गेडियर साहब ने पिछले कल ही सबको कह दिया कि आज का दिन हमें हर राज्य एवं जिलों मे मनाना है और सारी फोटो group में डालनी है। ज्यादा न लिखता हुआ अंत मे यही लिखुंगा कि :


ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

एक बार फिर हमारे सभी पदाधिकारीयों को गणतंत्र दिवस एवं बंसत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.