Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO Bettiah organise Free Medical check up camp


 

दिनांक 22 एवं 23 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला सचिव रहमतुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में नरकटियागंज में स्वास्थ्य जांच की शिविर आयोजित किया गया।

     इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आंख, टी बी, खांसी, बुखार एवं कई प्रकार के मरीजों को बेहतर तरीके से जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां वितरित किया गया।

           मौके पर मौजूद राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला सचिव रहमतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश में परिवर्तन व बदलाव हेतु आगे भी जागरूकता अभियान चलाने की कोशिश हमारे संगठन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा और हर असहायों व जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा।  

            डॉ एम,वली शिवगंज नरकटियागंज, फरहाद हुसैन, राज आलम, श्याम कुमार, भुलाई कुमार गिरि, रुस्तम मियां, प्रेम कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण मरीज़ उपस्थित रहे।

            इस बाबत राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर ऐसा समाजिक कार्यों में सहयोग करने एवं डॉ वली के सह कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देने की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.