दीप्ति विश्वकर्मा जो की 6 अनाथ बच्चों में से एक बच्ची है जो अपनी आँखों की रोशनी खो चुकी है उसको झाँसी में दिमागी T B बताई गई है जिसका ईलाज ललितपुर जिला क्षयरोग केंद्र से शुरु किया गया । झाँसी में उपचार के द्वारान सारा खर्चा दवाइयों और जाँचो का राष्ट्रीय भृष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के आग्रह पर बच्ची को DPM रजिया फिरोज ने गोद लिया। पोषण सामग्री पूर्व C M O डॉ जे0एस0 बख्सी के द्वारा दी गई इस अवसर पर विकाश श्रीवास्तव, अनिल सागर, राजेश खरे, मनोज गुप्ता, नवीन सोनी, और हेमंत कुमार उपस्थित रहे।।