हमारे देश में सरकार ने गरीबों के लिये बहुत स्कीमे बनाई है, पंरतु गरीब लोंगों को इन सब स्कीमो के बारे में पता नहीं होता, अगर होता भी है तो उनको यह सुविधा कैसे लेनी है, उन्हे पता नहीं होता, इसलिये दर बदर की ठोकरें खाकर वो आराम से बैठ जाते है, अक्सर यह भी देखा जाता है कि कई बार इन गरीबों के बच्चे निराश होकर अपने परिवार का पेट पालने के लिये गलत रास्तों पर अग्रसर हो जाते है, जिससे उनका भविष्य खराब हो जाता है। यह सब ध्यान में रखते हुये NCCHWO की चंडीगढ प्रदेश की निदेशिका ममता शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया, परिणाम स्वरुप चंडीगढ समाज कल्याण विभाग ने ममता शर्मा को यह सुविधा दिलाने के लिये हामी भरी । ममता शर्मा ने एक कैपं लगाकर योग्य लोगों के नाम पंजीकृत करके गरीब शोषित लोगो को विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के साथ साथ 25 हजार से लेकर 3 लाख के लोन के लिये स्थानीय पटवारी की सहायता के लिये सीनियर सैंकंडरी स्कुल में कैंप लगाने का निश्चय किया।
28 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक सीनियर सैंकडरी स्कुल मलोया में इसका आयोजन किया जायेगा और योग्य पात्रों का पंजीकरण करके उनको यह सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जायेगी। यह कैंप सुश्री ममता शर्मा के निर्देशन मे लगाया जायेगा, जिसमें संगठन की अनुराधा एवं अमन कौर मौजूद रहेंगी।