प्रदेश महाचिव डाॅ प्रवीण रांका एवं शशिकला ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ बंसथा की अगुवाई में अपनी टीम के साथ 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों को किताबें, पेन, ज्योमैट्री बक्से, पानी की बोतलें, और तौलिए और स्नैक्स वितरित किए।
डाॅ बंसथा एवं प्रवीण ने कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य है, हमें इन्हे खुश रखने के लिये समय समय पर कुछ न कुछ देते रहना चाहिये, क्योंकि यह हमारे देश का भविष्य होने के साथ साथ भगवान का भी रूप होते है इसलिये शिक्षक दिवस मनाने के लिये यह सब वितरित किया और करते रहेंगे। उन्होने प्रेरणा के लिये राष्ट्रीय मुख्य सचिव एवं राष्ट्रीय कमेटी का धन्यवाद किया।
राष्ट्रीय टीम ने डाॅ बंसथा, प्रवीण रांका, शशिकला एवं टीम का इस नेक काम के लिये सराहना की