Type Here to Get Search Results !


 

नये साल 2024 की देशवासियों एवं NCCHWO के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं: रणजीत वर्मा, राष्ट्रीय मुख्य सचिव

 


  नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है,  इसलिए कलम को थामकर अपने लिए समाज के लिये, देश के लिये और दुनिया के लिये एक अद्भुत कहानी बनाएं।


NCCHWO के सभी पदाधिकारियों और देशवासियों को को नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम एक नए साल का आगाज कर रहे हैं। यह एक नए अवसर का समय है। यह एक समय है जब हम अपने अतीत को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत कर सकते हैं।


पिछला साल हमारे मानवता के लिए चुनौतियों भरा रहा। हमने एक महामारी का सामना किया था, हमने युद्धों को देखा, और हमने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को महसूस किया। लेकिन हमने इन चुनौतियों से भी उबरने का तरीका खोजा।


NCCHWO परिवार में बढ़ोतरी हुई, मगर कुछ साथी इस परिवार से अलग भी हो गये, मगर हमने UN Affiliation के लिये भी कदम बढ़ा दिये है। हमने UN Registration के लिये अभी नहीं सोचा था, मगर समाज के लिये आप लोगों ने जो कार्य किये, खास कर हमारे साथ जो भारत की सेवा करके सेवानिवृत होने के बाद ब्रिगेडियर साहब एवं टीम ने इतने अच्छे कार्य किये और कहीं न कहीं UN की किसी Agency की नजर हम पर पड़ गई और उनकी खुद हमें इ-मेल आई, तभी हमने उनके साथ रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू किया और हम कामयाब हुए। इसका सबसे ज्यादा श्रेय मैं ब्रिगेडियर साहब के साथ साथ बाकि प्रदेशों की टीम को भी देना चाहुंगा। बस फिर क्या था, मैं भी कूद गया रजिस्ट्रेशन लेने के लिये। और आप सबके साथ से हमें कामयाबी भी मिली। हां मेरी लेग पुलिंग भी हुई, मगर जहां इतने लोगों का साथ होता है तो यह छोटी मोटी बाधायें हमें नहीं रोक सकती। मैं ब्रिगेडियर साहब के साथ साथ हमारे नेशनल चेयरमैन दीपक शर्मा जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री रेखा भुषण एवं सभी प्रदेशों की टीम का शुक्रिया अदा करता हुं जिन्होंने मुझे कहीं न कहीं सपोर्ट करके मेरा मनोबल बढ़ाया। 


आइए हम इस नए साल का स्वागत करते हुए इन चुनौतियों से सबक सीखें। आइए हम एक-दूसरे के साथ अधिक सहानुभूति रखें और एकजुट होकर एक बेहतर, समाज, देश एवं दुनिया बनाने के लिए काम करें।


नया साल एक नई शुरुआत का समय है। यह एक समय है जब हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हो सकते हैं। आओ यह प्रण लें कि इस साल NCCHWO परिवार 2024 में समाज को देश को कुछ न कुछ जरुर देगा।


आइए हम इस नए साल में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। आइए हम समाज को, देश को और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना शुरू करें।


मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नए साल में आप निम्नलिखित चीजें करें:


-अपने अतीत को पीछे छोड़ दें और एक नई शुरुआत करें।

-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हों।

-दूसरों की मदद करें और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।

-खुद को पहले की तुलना में एक बेहतर इंसान बनाने का प्रयास करें। 

-बुरी आदतों को टालने का संकल्प लें। 

-अच्छी आदतें सीखने का प्रण लें। 

-अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लें। 

-पिछले वर्ष जिन लोगों से आप अपनी गलतियों के लिए मांफी नहीं मांग पाए थे उनसे इस साल मांफी मांगें और एक नई शुरुआत करें। 

-अगर आपकी संगठन में परिवार में, रिश्तेदारी में या किसी मित्र से कोई नाराजगी है तो अपने सभी गिले शिकवे दूर करके एक नए रिश्ते की शुरुआत करें। 

आइए हम मिलकर एक बेहतर भविष्य बनाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.