आज दिनांक 07/1/2024 को राष्टीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्री रंजीत सिंह वर्मा को पश्चिम चंपारण, बेतिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आबिद हुसैन और महिला सेल जिलाध्यक्षता श्रीमती रिंकी कुमारी द्वारा दिए गए शिकायत के आलोक में पश्चिमी चंपारण बेतिया (बिहार) के ग्राम पंचायत-राज करगहिया के अनुसूचित जातियों के बीच जातीय गांव बटवारा से सम्बन्धित चल रहे पुराने विवाद के निपटारे हेतु एक विशेष टीम का गठन कर माननीय रंजीत सिंह वर्मा के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद एवं स्थानीय पुलिस थाना कालीबाग ओ.पी. से एस आई श्री शिव चन्दर राय के साथ पांच सदस्यीय जांच समिति बना कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को बिना किसी दबाव के प्रथम पक्ष कैलाशी कुंवर एवं द्वितीय पक्ष प्रदीप राउत को समझा बुझाकर कर टीम के जिला स्तरीय पदाधिकारी और सम्माननीय श्री मुकेश कुमार एवं ज़िला सलाहकार श्री रितेश कुमार दुबे के द्वारा सम्बन्धित विवाद का निपटारा करते हुए दोनों पक्षों को उचित मुआवजा दिलवाया गया जो कि समाजिक परिवेश में एक अति सराहनीय कार्य जिसे हम पत्थर का मील कह सकते हैं।
इस बाबत वहां उपस्थित अनिल राउत, सुनील राउत एवं दोनों पक्षों के साथ-साथ उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने NCCHWO के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।