Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO छत्तीसगढ़ के दखल से बदमाश पहुंचा सलाखों के पीछे।

 


 दिनांक 5-1-2024 को NCCHWO के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र जोसेफ के पास एक केस आया । मठपुरैना रहने वाले  पिडित विधवा महिला के परिचित व्यक्ति ने जोसेफ जी को फोन पर बताया कि एक बदमाश किस्म का व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है। उनसें गालीगलौज व जान से मारने की धमकी व उनकी बेटी को चाकू दिखाकर उठा कर ले जाऊंगा कह रहा है। ये घटना पहले से चल रही थी तो जोसेफ जी ने उन्हें सलाह देकर कहा कि आप लोग विडिओ रिकार्डिंग कर लेना, पीड़ित पक्ष ने वैसा ही किया और विडियो के रुप में  जोसेफ जी के पास पुख्ता सबूत आ गया जिसके आधार पर जोसेफ जी ने पीड़ित को पुरानी बस्ती थाने अपने दुसरे मैंबर के साथ भेजा। क्योंकि जोसेफ का स्वास्थ्य खराब है, वो अभी कहीं आने जाने मे असमर्थ है। NCCHWO के दुसरे मैंबर ने आवेदन बना कर थाने में दिया। पिडित महिला उनकी बेटी व उनके परिचित व्यक्ति जिन्होंने ने प्रदेश अध्यक्ष जोसेफ जी को फोन किया था वो भी थाने में मोजूद थे और फोन के माध्यम से देवेंद्र जोसेफ के संपर्क में थे, उन्होंने वहां के एस आई से बात की और तुरंत एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी। 

6 जनवरी को सुबह लोकल पुलिस ने बदमाश व्यक्ति को उसके घर से उठाकर थाने में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार ने NCCHWO के प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया। 

NCCHWO के राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन, अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय प्रशासक ने देवेंद्र जोसेफ की कार्यवाही की प्रशंसा की और देश में फैले सभी पदाधिकारियों को कहा कि हम सबको भी ऐसे ही पीड़ित लोगों की समय समय पर मदद करते रहना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.