चक्रधरपुर: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन झारखंड के स्टेट महासचिव तजम्मुल हुसैन ने बुधवार की शाम चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य पदाधिकारी सह जन संपर्क पदाधिकारी से मुलाकात कर पूर्व से लंबित मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागरिक समस्याओं का समाधान करने का मांग किया। तत्पश्चात एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें ट्रेनों की परिचालन का मांग किया है।
उन्होंने ने गाड़ी संख्या 18181 टाटा छपरा एवं 18182 का राउरकेला जंकशन तक विस्तार करने, राउरकेला बड़बील इंटर सिटी (संख्या 18403 एवं 18404) का पुनः परिचालन करने, निर्माणाधीन अंडरपास पश्चिम एवं लोको फुर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से किये जाना, विगत कुछ वर्षों से चक्रधरपुर अनुमंडल से गुजरने वाली सवारी गाड़ियों का अत्यंत विलंब से परिचालित होने आदि समस्या को लेकर पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग किया है कि नागरिक समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मांगो को पुरा किया जाए। मौके पर शिक्षक डॉ कमलेश पाठक मौजूद थे।