आज 22 जून 2025 को NCC&HWO पंजाब इकाई की ऑनलाइन मीटिंग राखी गई . जिसमें राष्ट्रीय मुख्य सचिव रणजीत सिंह वर्मा ब्रिगेडियर हरचरण सिंह राष्ट्रीय प्रशासक एवं श्री जी एस डोगरा, राष्ट्रीय आई टी हेड ने पंजाब की टीम को दिशा निर्देश दिए हैं, संस्था के लिए कैसे कार्य करें.हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ना है और गरीब लोगों को कैसे सहायता करनी है बच्चों को नौजवानों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना है यह सब पंजाब ऑनलाइन मीटिंग में बताया गया, मीटिंग में पंजाब इकाई से पंजाब अध्यक्ष राम सिंह मल्होत्रा, सिमर बंस जी कुलबीर सिंह जी लुधियाना अध्यक्ष शुभम लाहौरिया, और पंजाब संगठन सचिव पवन सिसौदिया जी और अन्य टीम के सदस्यों ने भाग लिया।।
पंजाब प्रदेश की कुछ दिन पहले टीम बनी है, जबकि पवन एवं शुभम काफी समय से काम कर रहे है और अपने शहर ने काम करते आ रहे है।। पंजाब प्रदेश के सदस्य ट्री प्लांटेशन की ड्राइव शुरू करने जा रहे है। बाकी सभी प्रदेश अध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि इस मौसम में अपने आस पास पौध रोपण का काम शुरू करें।।