NCCHWO परिवार एवं देशवासियों को नये साल'2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
दोस्तों पिछला साल हम सबके लिये चुनौतियां भरा रहा, संगठन ने कुछ उपलब्धियां हासिल की और NCCHWO परिवार में महान हस्तियों कि आगमन भी हुआ। मगर देश में जो उन्माद फैल गया, नफरत रूपी दीवार जो बन रही है वो चिंता का विषय है। वैसे तो देश ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है, नये आयाम छुये है, देशवासियों में से किसी ने कुछ खोया है तो बहुत से लोगों ने पाया भी है। मन सिर्फ इस बात से दुखी हैं कि नफरत की दीवार जो बन रही है हमारे बीच, वो सही नहीं है।।
NCCHWO का मकसद *Universal Brotherhood* का है, मगर हम अपने देश में बढ़ रही नफरत को प्यार में कैसे बदलें, यह काम हम सबको मिलकर करना होगा।। एक परिवार में बहुत से मैंबर होते हैं, और सबकी सोच अलग अलग होती है, मगर बाबजूद इसके हम सब एक साथ रहते हैं और एक दुसरे के लिये मर मिटने को तैयार रहते हैं, अगर हमारे परिवार में कुछ अनबन होती है तो हम चुपचाप अनबन के कारण को तलाश करके, उसे सही करते हैं, मगर बाहर किसी को खबर नहीं लगने देते।, इसी तरह हमारा देश भी एक परिवार की तरह है, जो विभिन्न समुदाय को अपने भीतर समेटे हुए है, घर में नोंक झोंक तो सबके होती है, हमें इस नोंक झोंक को Social Media जैसे प्लेटफार्म पर नहीं लाना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया को पूरी दुनिया में देखा जाता है, और आंतरिक क्लेश का दुश्मन नाजायज फायदा उठाते है, जो देश की विकास की गति में बाधा डालते है, जिसका असर देश की उन्नति पर पड़ता है।
आओ हम सब मिलकर देश में फैल रही इस नफरत की दीवार को तोड़ दें अपने ऊपर किसी भी अफवाह को हावी न होने दें, जो भी मनमुटाव अगर हमारे बीच है तो इसको हम मिलकर बात करके दूर करेंगे। हमारा पॉलिटिकल पार्टीज से भी निवेदन है कि जीत को एक की होती है, मगर जो विपक्ष में बैठे वो रूलिंग पार्टी को देश के विकास में हाथ बंटाना है और देश की विकास की गति को धीमा नहीं होने देना है और अपनी आपस की लड़ाई को बाहर नहीं जाने देना है, ताकि दुश्मन देश हमारे बारे में गलत न सोच सके। एक हमारा हिंदुस्तान ही ऐसा है जो हर धर्म के समुदाय को अपने अंदर समेटे हुए चल रहा है और हम सब एक दूसरे के धर्मों का पालन करते हुए एकता के साथ आसमान की बुलंदियों को छू रहे है।।
मैं NCCHWO के सभी पदाधिकारियों से भी प्रार्थना करता हूं कि हम सब देश की एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर देश को विकास की गति को और तेज करें, साल 2026 में हमारा मकसद देश हित को ध्यान में रखकर सरकारों के साथ काम करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम सुंदर, गतिशील एवं प्रेम भरा वातावरण दे सकें।
अंत में एक बार फिर से NCCHWO के परिवार एवं देशवासियों को नये साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।।

