हर घर टीका घर घर टीका अभियान के तहत संगठन का 96 वां शिविर मानगो गुरुद्वारा स्कूल में सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के सौजन्य तथा मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सहयोग से टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ।
टीसीआई फाउंडेशन की वैक्सिनेशन टीम का आभार।
राष्ट्रीय कमेटी ने रवि जी एवं टीम को बधाई दी और उनके द्वारा लगातार कैंप लगाने के लिये सराहना की।