और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से स्कूल की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। और जिन *बच्चों की स्कूल में एडमिशन को लेकर पिछले 6 महीने से लगातार एजुकेशन डिपार्टमेंट* के साथ बातचीत चल रही थी। वह जल्दी ही पूरी होने जा रही है। यह खुशखबरी *आज बच्चों के साथ भी सांझा की*। बच्चे भी यह खुशखबरी सुनकर खुशी के मारे झूम पड़े। कि वह भी अब और बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ने जाएंगे। इसके साथ साथ *स्कूल के प्रिंसिपल से भी एडमिशन को लेकर बातचीत* की। ममता शर्मा ने बताया। कि चंडीगढ़ की अलग-अलग कॉलोनियों से बच्चों के *एडमिशन को लेकर जो प्रयास 6 महीनों से लगातार चल रहा था। वह बच्चों के एडमिशन* के साथ पूरा होने जा रहा है।
ममता शर्मा ने यह भी बताया। कि उनको *सोशल वेलफेयर और एजुकेशन डिपार्टमेंट का इस कार्य के लिए पूरा सहयोग मिलेगा यह अधिकारियों के द्वारा भरोसा* दिया गया।