लखनऊ / उत्तर प्रदेश:- राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को प्रेस क्लब लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल चीफ सेक्रेटरी श्री रंजीत वर्मा व अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रशासक ब्रिगेडियर श्री हरचरण सिंह के साथ प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर श्री हरचरण सिंह ने उपस्थित लोगों को संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और गलत तौर तरीकों को अपनाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आगाह किया ।
इस अवसर पर रंजीत वर्मा ने संगठन द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया एवं आने वाले समय के कार्यक्रमों की चर्चा की ।
इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्री मती रेखा भूषण ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन के सभी सदस्य अपने उद्देश्यों के अनुसार गांवों और गरीबों पर ध्यान देते हुए कार्य करें। निदेशक उत्तर प्रदेश डॉक्टर अनिल सिंह ने बताया कि प्रदेश में हमारा संगठन लोगों के बीच जाकर निरंतर जागरूकता अभियान चला रहा है।
कार्यक्रम को रविंद्र भांभू एवं अविनाश चंद्र ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन स्टेट एडवाइजरी सेक्रेटरी बीके श्रीवास्तव ने किया ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला अध्यक्ष फरीद नकवी ने आए हुए सम्मानित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इस अवसर पर अमेठी से वसी खान,डा.मलखान सिंह-राजस्थान से शत्रुंजय सिंह,मऊ से डॉक्टर श्री मती शालिनी जी, विजेंद्र सिंह, अनुराग श्रीवास्तव ,अनुराग श्रीवास्तव ,वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव ,योगेश वर्मा ,संध्या गुप्ता, हनुमान पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, सौरव सिन्हा, प्रबल सक्सेना , विकास श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ,शिवेश पांडे, राजीव श्रीवास्तव सहित प्रदेश से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
written by vasi khan-amethi up..
( ncchwo )



