NCCHWO युवा प्रकोष्ट के डांगिल ने किया एनीमिया मरीज के लिए रक्तदान
February 25, 2023
0
चक्रधरपुर। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के कोल्हन डिवीजन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक महतो को सूचना मिली थी कि एक एनीमिया का मरीज है,जिसे आपातकालिन स्थिति में एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। पता करने पर मालूम पड़ा कि चाईबासा ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव ब्लड स्टॉक में नहीं है। तत्काल दीपक महतो ने डोनर से संपर्क स्थापित किया। सूचना मिलने पर फुटबॉल कोच संजय डांगिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्तदान करने का निश्चय किया एवं चाईबासा ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। तत्पश्चात बसंत महतो, दीपक महतो एवं संजय डांगिल द्वारा मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया गया।