Type Here to Get Search Results !


 

जम्मू से पालमपुर तक परमवीर साइकिल रैली 18 को : बिर्गेडियर हरचरण सिंह, NCCHWO


 
जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। देश की सरहद की सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता कैपटन बाना सिंह जैसे बहादुर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु 18 मार्च को परमवीर साइकिल रैली निकाली जाएगी, जिसकी शुरूआत बलिदान स्तंभ जम्मू से होगी और पालमपुर में समापन किया जाएगा। रैली में महिलाओं सहित 21 प्रतिभागी शामिल होगें , जो करीब 220 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। जम्मू हिल्स स्पोर्टस क्लब, एस एस जैन सभा आदि संस्थाओं के सहयोग से इस रैली का आयोजन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय प्रशासक तथा वार वाउंडेड फाउंडेशन के निदेशक ब्रिगेडियर चरण सिंह की देखरेख में होगा। इस संदर्भ में ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, जम्मू हिल्स स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान प्रवीण रैणा, कर्नल वीरेन्द्र साही आदि ने आरएस पुरा के गांव कत्याल में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। इस दौरान कैप्टन बाना सिंह जो कि NCCHWO के गोलडन मैंबर भी है,  को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बाना सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराने के अभियान में अपने साथियों के साथ अपना अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन किया था। वहीं उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते वक्त वीरगति को प्राप्त परमवीर चक्र विजेता सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के अलावा 7 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय शुरू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मरणोपरांत सर्वोच्च परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा ताकि देश की युवा पीढ़ी ऐसे बहादुर शूरवीरों की जीवनी से प्रेरणा पाकर देश की रक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हो सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.