Type Here to Get Search Results !


 

आज़ादी मुफ़्त नहीं है, इसकी कीमत स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान देकर चुकाई है : रणजीत वर्मा राष्ट्रीय मुख्य सचिव NCCHWO

 




सबसे पहले मैं  NCCHWO के सभी पदधिकिरियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देता हूं।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है, किस कदर खुशनसीब है वो लोग, जिनका लहू भारत के काम आया है !!

जैसा की आप सभी को बहुत अच्छे से ज्ञात होगा की आज हम सभी यहां पर 15 अगस्त 1947 को प्राप्त आजादी के जश्न को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते है।
 
हमारा सम्पूर्ण भारत देश आजादी से पूर्व लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी कर रहा था तथा 1857 से 1947 के मध्य में अंग्रेजों ने हम भारतीयों पर बहुत जुल्म ढाए थे

15 अगस्त भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है. यह दिन हर भारतीयों के हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार करता है ।

 स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात बात की याद दिलाता हैं कि, हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी है, चाहे हमें इसके लिए अपने प्राणों की आहुति क्यों ना देना पड़े।  इस प्रकार हम आजादी के उत्साह को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है. राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते हैं ।  अंत में यही कहना चाहुंगा कि : 

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान, आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि, बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.