*चलो फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ।।*
भारतीय वायुसेना दिवस की संगठन के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।। खास कर मैं अपने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण वीर अफसरों को स्लुयूट करता हूं, जिन्होंने पहले अपनी नौकरी के दौरान देश की सेवा की और अब संगठन से जुड़कर दिलों जान से समाज और देश को आज भी बहुत कुछ दे रहे हैं। हमें अपने इन यौद्धाओं पर गर्व है और दिल से नमन करते हैं, और अपने बाकी सभी पदाधिकारियों से भी निवेदन करते हैं कि त्याग और सेवा की भावना हमें इनसे सीखनी है और इनके कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज के लिये कुछ न कुछ देते रहना है। तभी हमारा यह संगठन बनाने का उद्देश्य पुरा होगा।
एक बार फिर मैं अपने संगठन से जुड़े ब्रिगेडियर साहब और अन्य सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं और इनको दिल से नमन करता हूं।।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव