राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राज्य महासचिव मो तजम्मुल हुसैन उर्फ जोनी ने आगामी पर्व त्यौहार के मद्देनजर गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ट वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी गजराज चरण सिंह को पत्र सौंप कर नागरिक सुविधाओं के तहत ट्रेनों की परिचालन का मांग किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि एनआई वर्क के कारण 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का परिचालन बंद किए गए हैं, जिससे रोज कमाने खाने वाले लोगों पर बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को जमशेदपुर, राउरकेला जैसे बड़े सीटी में आवागमन कर नहीं पा रहे हैं। वहीं मेडिकल के लिए भी जा नहीं पा रहे हैं। ट्रेनों के नहीं चलने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में पर्व त्यौहार का माहौल है। ऐसे समय में ट्रेनों को बंद रखना सही नहीं है।
उन्होंने सीनियर डीसीएम श्री सिंह से ट्रेन संख्या 08163 और 08164 को चक्रधरपुर से बंडामुंडा या बिसरा तक चलाए जाने का मांग किया है। क्योंकि यह गाड़ी चक्रधरपुर से राउरकेला तक गरीब लोगों की लाईफ लाईन है। वहीं ट्रेन संख्या 08014 और 08013 चक्रधरपुर से टाटा तक चलने वाली ट्रेन को नियमित रुप से सही समय में चलाया जाए। ट्रेन संख्या 18403/18404 राउरकेला बड़बिल, जो पिछले कोविड से बंद है, चक्रधरपुर से बड़बिल तक पुनः चलाया जाए, पिछले पांच वर्षों से बंद एवं निर्माणाधीन लोको फुट ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द निर्माण कर आम लोगों के लिए चालू किया जाए आदि मांग की गई है। वहीं सीनियर डीसीएम ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके मांगों को ध्यान में रखते हुए आगे कार्रवाई किया जाएगा। मो तजम्मुल हुसैन ने पत्र की प्रतिलिपि मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डेन रीच कोलकाता तथा मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर को किया है।