NCCHWO छत्तीसगढ़ टीम की बैठक संपन्न: देवेन्द्र कुमार जोसेफ प्रदेश अध्यक्ष
November 04, 2023
0
दिनांक 4-11-2023 को छत्तीसगढ़ टीम की मिटिंग सपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आने वाले सप्ताह मे धनतेरस के पहले हम लोग वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्ध जनो को कंबल व कुछ फल दे। ठंड का समय आ गया है एवं 11 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विकलांग बच्चों को जो आश्रम में रह कर पढाई भी कर रहे है उन्हें कुछ राशन व कापी उन्हें दिया जाए। और भी जरूरत कि चीजें हैं उन्हें उनके आश्रम जाकर दिया जाएगा आज की मिटिंग मे इन सभी कार्यक्रमो कि रुपरेखा तैयार कि गई हैं कुछ पदाधिकारी आज की मिटिंग मे किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए। आज की मिटिंग मे उपस्थित पदाधिकारी गण देवेंद्र जोसफ, देवेंद्र सिंह ठाकुर, राकेश दांडेकर, मंगेश देसाई व मनोज तिवारी उपस्थित रहे। आज कि मिटिंग मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मेरे द्धारा बताए सभी कार्य में अपनी सहमति प्रदान की। और जो पदाधिकारी आज नहीं आ पाए मुझे विश्वास है कि वो भी मेरे इस कार्य से सहमत होंगे।।