आज दिनांक 28-10-2023 को मिटिंग सपन्न हुआ। आज मिटिंग मे यह तय किया गया कि एक फाइल बनाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के जितने पदाधिकारी अभी संगठन में जुड़े हैं व बेबसाइट मे मौजूद हैं उनका फोटो फोटो के निचे नाम, पद रहेगा। जिन्हें कम्प्यूटर द्धारा बनाया जाएगा। जो फाइल रहेगी उसके पहले पन्ने मे रहेगी। फिर यहां जो भी कार्यक्रम हुआ है उसकी भी जानकारी रहेंगी। फाइल मे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की फोटो फोटो के साथ उनके नाम , पद की जानकारी रहेगी व उनके द्धारा जो कार्य किये जा रहे है उनकी भी जानकारी मौजूद रहेंगी। अगर हम उच्च पुलिस अधिकारी या राज्यपाल से मिलते है तो उन्हें बताने मे असानी होगीं व उन्हें ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं पडेगी । आज मिटिंग मे यह भी तय किया गया कि सभी पदाधिकारियों को संगठन से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन महीने में एक या दो बार किया जाएगा। पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। हर प्रशिक्षण का एक सलाइड तैयार किया जाएगा। जिसे प्रोजेक्टर द्धारा नये पदाधिकारी को दिखाया जाएगा व उन्हें उसी तरह से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आज की मिटिंग मे उपस्थित पदाधिकारी गण देवेंद्र जोसफ, राकेश दांडेकर, डाँ. चर्टजी, देवेंद्र सिंह ठाकुर ,मंगेश देसाई, सुनिल गायकवाड़, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। किन्हीं कारणों से कुछ पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाए।