आज दिनांक 10-12-2023 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर समता कालोनी रायपुर ( छ.ग. ) स्थित विकलांग बालिका विकास गृह महाराष्ट्र मंडल द्धारा संचालित आश्रम मे रह रहे बालिकाओं को ncchwo के पदाधिकारियों द्धारा कंबल कुछ खाद्य सामग्री व मिठाई दी गई व उन बालिकाओं के साथ संगठन के सदस्यों ने समय बिताया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र जोसफ ने अपने हाथों से उन विकलांग बालिकाओं को मिठाई खिलाई। विकलांग बालिका गृह कि अधीक्षिका श्रीमती रमा नहरगढकर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ncchwo के तरफ से शाल श्रीफल साथ में प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं ncchwo के पदाधिकारी अच्छे लाल विश्वकर्मा जी जो छत्तीसगढ़ राज्य के डाय.मिडिया काडी नेटर हैं समाज में उनके अच्छे कार्य को देखते हुए शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र जोसफ, समीर श्रीवास्तव, राकेश दांडेकर, मनोज तिवारी, मंगेश देसाई, अच्छे लाल विश्वकर्मा, सुनिल गायकवाड़, एवं दुसरे समाजसेवी जितेंद्र सेठिया, किशोर साहू, संगिता मुदलियार, सुरभि जैन आदि उपस्थित रहे।