Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO राजस्थान द्वारा महिला स्वास्थ्य पर व्याख्यान और सीपीआर कार्यशाला का आयोजन : डाॅ: मंजु राठी, प्रदेश अध्यक्ष (मेडिकल प्रकोष्ठ )

 



मातृत्व दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से आयोजित"

 महिला स्वास्थ्य व्याख्यान और सीपीआर ट्रेंनिंग कार्यशाला " में डॉक्टर मंजू राठी , राठी  हॉस्पिटल  किशनगढ़ , जो की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की राजस्थान की मेडिकल सेल की प्रेसिडेंट है और सखी सहेली संस्था की संस्थापक भी है जिन्हें  मुख्य अतिथि के रूप में और वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।

 डॉक्टर मंजू राठी ने महिला स्वास्थ्य - महिलाओं में खून की कमी, कैल्शियम की कमी, विटामिन d3 की कमी से लेकर बाल्यावस्था से लेकर मेनोपॉज तक का महिलाओं का सफर रहता है उसमें महिलाओं को शारीरिक मानसिक और सामाजिक तौर पर अपने स्वास्थ्य को किस तरह से सुदृढ़ रखना होता है और स्वयं को स्वस्थ और सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर बड़े ही सरल तरीके से समझाया और साथ में उनके शंकाओं का समाधान भी किया।

 एक महिलाओं को उसके जीवन काल में अनेक अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है बाल्य काल से लेकर किसी की बेटी ,बहु पत्नी, मां ,सासु , दादी नानी  ऐसे अनेक रिश्ते निभाने पड़ते हैं और इन सबको निभाते वक्त अपने स्वास्थ्य का संपूर्ण ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।जब एक महिला स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा और तभी एक स्वस्थ राष्ट्र बन पाएगा।

 डॉ मंजू राठी ने महिला स्वास्थ्य की जानकारी किशोरावस्था से लेकर मेनोपॉज तक के सभी अवस्था में  स्वयं का ध्यान कैसे रखें, स्वयं की देखभाल कैसे करें और स्वयं का चेक अप स्वयं कैसे करें ताकि जल्दी बीमारी का पता चल सके और वक्त पर इलाज हो सके। साथ में ब्रेस्ट कैंसर,  सर्वाइकल कैंसर और उसके वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी गई ।

सीपीआर एक लाइफ सेविंग प्रोसीजर है।सीपीआर कार्यशाला के तहत  सीपीआर ट्रेंनिंग की सभी को कितनी जरूरत होती है सीपीआर ट्रेंनिंग कब दी जाती है कैसे दी जाती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं को डमी मॉडल पर हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग भी दी गई।

 डॉ मंजू राठी ने उन्हें आमंत्रित करने पर सभी का आभार जताया और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण और जनकल्याण संगठन के बारे में भी जानकारी दी और भविष्य में भी वह ऐसे प्रोग्राम करती रहेगी ताकि पूरा देश स्वस्थ रहे ,पूरे देश की महिलाएं स्वस्थ रहे और सभी को सीपीआर ट्रेंनिंग दी जा सके यह उनका मुख्य उद्देश्य है। इस वक्त मारवाड़ी महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल सचिव चिनू अग्रवाल ,इंदू अग्रवाल अर्चना जी, हेमलता गर्ग, रितु मैग्नानी और कई सदस्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मुख्य सचिव रणजीत वर्मा चेयरमैन दीपक शर्मा प्रशासक ब्रिगेडियर हरचरण सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री रेखा भूषण और मीडिया सैल की सचिव सुश्री पुष्पा भाटी ने डाॅ मंजु राठी की इस आयोजन के लिये तारीफ की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.