आज 15 अगस्त को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन और सखी सहेली वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में महावीर टाउन हॉल रविंद्र रंगमंच किशनगढ़ में झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें शहर की अनेक महिलाओं ने और दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। झंडा रोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ,जिसमें महिलाओं ने ,बच्चों ने हिस्सा लिया ।
संस्था अध्यक्ष डॉ मंजू राठी ने हाल ही में कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार और कत्ल की निंदा की। इस सिलसिले में पूरे देश भर में रेसिडेंट डॉक्टर में आक्रोश है और इंसाफ और सुरक्षा को लेकर उनकी जो मांगे हैं उनके साथ हमें खड़ा होना चाहिए। हमें उनका साथ देना चाहिए और सरकार से मांग करनी चाहिए की सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए इस बात पर डॉ मंजू राठी ने जोर दिया और हमारी उस बेटी को जल्द से जल्द इंसाफ मिले ऐसी उम्मीद जताई ।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन हमेशा इस तरह के मामलों में सरकार से महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाए इसकी मांग करती रही है ताकि महिलाओं को अपने कार्यस्थल पर और सभी जगह पर उचित सुरक्षा मिले, सम्मान मिले और वह निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभा सके ।