दिनांक 20-7-2024 को एक पत्र राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन छत्तीसगढ़ मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जोसफ के नाम से आया। जिसमें आवेदक पतिराम निर्मलकर पिता बंशी निर्मल कर उम्र 55 ग्राम मरजादपुर पोस्ट ओड़िया पुलिस थाना दाड़ी,तह, दाड़ी जिला बेमेतरा। आवेदक का खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दाड़ी में संचालित है जिसका खाता क्रमांक 601023049915 जिसमें आवेदक ने एक ट्रेक्टर अपने बैंक के माध्यम से लोन लेकर लिया। आवेदक ने दिनांक 23-5-2023 को आवेदक ने दो लाख रुपए उक्त खाते में जमा किया था जिसमें उसे उसकी पावती बैंक द्वारा दिया गया। लेकिन उक्त रकम को उसके खाते में जमा नहीं किया गया। उस समय सेवा सहकारी समिति उमरिया का समिति प्रबंधक लाला राम चंद्राकर था। समिति प्रबंधक लाला राम चंद्राकर ने उक्त जमा की गई रकम को आवेदक के खाते में जमा नहीं किया। समिति प्रबंधक ने फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदक के खाते से और भी रुपए का आहरण कर लिया जिसकी जानकारी आवेदक को नहीं थी। क्योंकि उस समय आवेदक एक वाहन दुघर्टना में चोटिल हो जाने के वजह से घर में रहता था। तथा आवेदक ने अपने बड़े पुत्र पिपलेश्वर निर्मलकर को खाता संचालन का अधिकार दे दिया था। आवेदक द्वारा बैंक के खाते से पुरी जानकारी जब निकाली गई तब खाते से चोरी की गई रकम की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त केस में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्धारा संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर तुरंत गृहमंत्री मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को एक पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही करने हेतु दिनांक 12-9-2024 कोआवेदन दिया गया। जिसे गृहमंत्री द्धारा गंभीरता से लेते हुए दिनांक 27-9-2024 को एक पत्र पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के नाम से जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने सबंध आदेश किया गया। अभी जांच पड़ताल चल रही है।