Type Here to Get Search Results !


 

NCCHWO परिवार एवं देशवासियों को नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं: रंजीत वर्मा, राष्ट्रीय मुख्य सचिव

 


उगता हुआ सूरज लाली दे , खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको, हम रहे या ना रहे इस दुनिया में, आने वाला साल हर खुशी दे आपको!!


NCCHWO Family और देशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।


हमें पिछले साल के खत्म होने पर दुखी नहीं होना चाहिए, बल्कि नए साल को बड़े उत्साह और खुशी के साथ अपनाना चाहिए। हमें बीतते समय पर चिंतन करने, संभावनाओं को अपनाने और उनके परिणामस्वरूप अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। नए साल के जश्न में विभिन्न स्थानों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है। नृत्य, गीत, स्वादिष्ट व्यंजन और आकर्षक गतिविधियों के कारण यह मनोरंजक है। कुछ व्यक्ति भगवान का सम्मान करने और नए साल का स्वागत करने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों की मेजबानी करते हैं। 


NCCHWO ने भी पांच साल पुरे कर लिये, हम कुछ लोग साथ चले थे, पता ही नहीं चला कि कब हम अपने देश के साथ साथ United Nation के पटल पर भी पहुंच गये। इसमें सभी लोगों का योगदान रहा, खासकर हमारे ब्रिगेडियर साहब एवं टीम का। कुछ ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने टांगे खींची, मगर वो चंद ही लोग थे, क्योंकि जब आप अपने किसी लक्ष्य की तरफ बढते है तो बहुत से कष्टों का सामना हमे करना पड़ता है, हमें उन्हीं कष्टों उन्हीं रुकावटों को हथियार बनाकर अपने लक्ष्य की तरफ बढते रहना चाहिए, सिर्फ लक्ष्य तक पहुंचने की धुन सवार होनी चाहिए और कुछ भी नहीं, आप लक्ष्य जरूर हासिल करोगे।।

अभी हम सबने मिलकर और कड़ी मेहनत करनी है, नई मंजिलों को छुना है, अपने देश का नाम रोशन करना है।। इसलिए सभी NCCHWO परिवार को एक होकर काम करना है, क्योंकि एकता में बहुत ताकत होती है। कुछ रूपों को मनाना है, क्योंकि अगर हम अपनों से ही रूठते है, जो हमारा अधिकार भी होता है। कुछ नया जब हम करते हैं तो गलतियां तो होती ही है, मैं उन गलतियों के लिये सबसे माफी भी मांगता हुं।‌


तो आइए हम सब मिलकर कुछ ऐसा करें जिससे हमारे संगठन और देश का डंका पूरी दुनिया में बजें और हम इंसानियत को कुछ न कुछ दे पाएं।।


एक बार फिर से NCCHWO परिवार और देशवासियों को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.