ग्राम वासियों द्धारा एक पत्र राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार जोसफ के नाम नाम पर दिया गया। तुरंत संगठन के पदाधिकारियों द्धारा उक्त ग्राम जाकर जगह का निरीक्षण किया गया। जो सही पाया गया। ग्राम सिहाद तहसील भखारा जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के ख,नं,३/२१ रकबा ०.४ हेक्टेयर से लगे भूमि जो कि उक्त आवास में आने जाने का मुख्य मार्ग एवं आम रास्ता पर एक रसूखदार व्यक्ति सतीश नाहटा द्धारा अवैध रूप से रास्ता में कब्जा कर एक शेड व छपरी निर्माण कर रास्ता को बाधित कर दिया। जिससे समस्त ग्रामीणों एवं पिछे आवासीय मकान में निवासरत लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। हम लोगों ने एक आवेदन पत्र बनाकर संभागायुक्त रायपुर संभाग को आवेदन देकर तुरंत कार्यवाही के लिए कहा गया। तुरंत एक पत्र धमतरी कलेक्टर को संभागायुक्त द्धारा दिया गया।