Good Morning Everyone
दोस्तों 2019 में हमने एक सपना देखा था, एक ऐसा मंच बनाने का जिस के जरिये हम समाज एवं देश की सेवा कर सकें। और हर एक अपनी क्षमता के अनुसार उस मंच के जरिये अपनी अपनी पहचान बना सकें।। मैं और मेरे *Founder Members*, कुछ संगठनों में National Level पर काम कर चुके थे, मगर हमें उस वक्त चौंकना पड़ा, जब हमें पता चला कि यह संगठन पुरी तरह Valid नहीं है, वो एक मानवाधिकार नाम से चल रहा था, परंतु उसके Btw Laws भी Registration Act'1882 के अंतर्गत भी Valid नहीं था, फिर हमने *National Human Rights Commission* में मुलाकात कर इसके बारे में पुरी जानकारी लेने का निश्चय किया। मैंने NHRC में email करके उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की, पंरतु हमें सफलता नहीं मिली, मगर हम भी पीछे हटने वाले नहीं थे, मैंने बार बार फोन करके, email करने मिलने की इच्छा को रोका नहीं, और एक दिन हमारे Delegation को *Joint Secretary, NHRC* से मिलने की permission मिल गई।। जब हम उनसे मिले तब हमे पता चला कि *NHRC* कभी भी, किसी भी संगठन को Affiliation नहीं देता है, न ही उनके नाम से मिलते जुलते संगठन नहीं चला सकते।। उसके बाद हम और भी बहुत से Commissions से मिले और एक संगठन का सही मंच बनाने के लिये, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।। अंततः हमने अपना संगठन Register करवाने का निश्चय किया।। जिसमें श्री दीपक शर्मा, सुश्री रेखा भुषण एवं टीम ने मिलकर संगठन का निर्माण किया, Registration के बाद एक साल में ही हम 16 States में अपने पांव पसार चुके थे।।
हमारी संख्या तो काफी हो गई थी, मगर काम करने वाले लोग बहुत कम थे, फिर हमारे साथ Army से Retired Officer, Brig Sahab ने Join किया और हमें कैसे काम करना है देश एवं समाज के लिये, यह Brig Sahab ने सबको बताना शुरू किया और धीरे धीरे हमने अपने संगठन का नाम सरकार की हर Ministry के Database में भी Register करवा लिया, शीर्षक नेतृत्व ने संगठन को चलाने के लिए पूरी सहायता की।। फिर हमें अपना नाम यूनाइटेड नेशंस में रजिस्टर करने की इच्छा जागृत हुई, और हमें उसमें भी सफलता मिल गई।। मतलब 6 सालों में हम 92 कंट्रीज में एक्टिव हो गए।।
मैं अपने हर एक मैंबर से Request है कि हम समाज सेवा एवं देश सेवा के लिये इस मंच पर एकत्रित हुए है, इसलिए हमें यह सोच कर संगठन का हिस्सा बनना है कि इसमें हमारा व्यक्तिगत कुछ नहीं है, जो अपने व्यक्तिगत फायदा सोच कर जुड़ा हो, वो हमारे काम का नहीं।।
अब हमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी करना है, जिस से हम बिना लड़े, बिना शिकायत किए Corruption को दूर कर जन सेवा भी कर सके।। इसके लिये हम सबसे पहले हेल्थ और शिक्षा सेक्टर में कदम रखना है, जहां आप की तारीख मैं बहुत करप्शन है, किसी भी सेक्टर से करप्शन दूर करने के लिए, हमें उस सेक्टर का हिस्सा बनना होता है, इसलिए सबसे पहले हम इन दो प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं, जिसमे योग्यता अनुसार सड़कों काम करना होगा और उसका मेहनताना भी मिलेगा।।
आज की तारीख में राष्ट्रीय लेबल पर हम पांच लोग मुख्य हैं, मैं सबको उनके प्रदेश के अनुसार उनको चार्ज देना चाहता हूं।। इसलिए, श्री दीपक शर्मा जो हमारे चेयरमैन भी है, वो *चंडीगढ़ के इंचार्ज* है, ब्रिगेडियर साहब, J&K के जो हमारे राष्ट्रिय प्रशासक भी है, सुश्री रेखा भूषण उत्तर प्रदेश की, जो हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है,और श्री गुरबचन सिंह डोगरा पंजाब के इंचार्ज है, जो हमारे राष्ट्रीय आई टी हेड भी है।। हालांकि यह चारों पदाधिकारी हमारे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय लेवल की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।। बाकी राज्यों के साथ साथ ये चारों पदाधिकारी अपने अपने राज्य की डेवलेपमेंट के जिम्मेदार भी है।।
मैं एक विशेष बात आप लोगों से साझा करना चाहता हूं, *कुछ लोग पद को लेकर सोचते रहते है और प्रॉपर टीम एवं काम करने का वादा करते है, मगर पद मिलने के बाद, जब उन लोगो को पद हम दे देते है, फिर वो भूल जाते है, जो बिल्कुल गलत है।।
अब हमने यह डिसाइड किया है कि अब हम ऐसे लोगों के साथ दूसरा पदाधिकारी अप्वाइंट करके और सारी पावर दूसरे को दे देंगे।। क्योंकि वादाखिलाफी ऐसे लोग खुद करते है, तो हमने भी अब उनकी सारी पावर उसके जूनियर को सारी पावर देने का निश्चय किया है।।


 
 
 
 
 
 
