कोई इनको भी याद कर लो, इनकी भी दीवाली है।
हमारे देश ने त्यौहार का सीजन है, और सब धर्मों के लोग बड़े उत्साह के साथ हमारे सभी त्यौहार मनाते है, परंतु इसके बावजूद भी समाज के कुछ वर्ग इन खुशियों से वंचित रह जाते है, परंतु दिवाली उनकी भी तो होती है।।
यह सब बातें ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के प्रदेश निदेशक मारुति तुलसीराम त्रयंबके ने कोल्हापुर जिले में एक अनाथ आश्रम का दौरा किया और अपने घर के दिवाली बजट में से यह दिवाली अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ मनाई, उनको मिठाई, खिलौने, और जो भी उनसे हो सकता था, वो बच्चों को दिया और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, खुद पटाखे नहीं चलाए, परखो का सारा बजट उन्होंने इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खर्च किया।।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव ने प्रदेश निदेशक की भुरी भूरी प्रशंसा की, और कहा कि हम सबको किसी भी त्यौहार पर, उन लोगों को याद जरूर करना चाहिए, जिनका कोई नहीं। राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक शर्मा, प्रशासक ब्रिगेडियर हरचरण सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा भूषण ने भी प्रदेश निदेशक त्रयंबके जी की प्रशंसा की।।