Type Here to Get Search Results !


 

*NCCHWO, ललितपुर टीम ने जरूरतमंद को रक्तदान करके बचाई एक जिंदगी*


 राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के तत्वाधान में आज रक्तदान करके एक मरीज की आवश्यकता को पूरा किया गया,  जैसे ही जानकारी मिली कि एक मरीज जिला अस्पताल में है उसे ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है,  संस्था द्वारा तुरंत रक्त की उपलब्धता कराई गई,  संजीव खरे जी द्वारा 56 वी बार ब्लड डोनेट किया गया।।  इस अवसर पर सीएमओ साहब जे0 एस0 बख्शी जी भी उपस्थित रहे जिन्होंने संजीव जी के इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें बधाई दी साथ अपर सी0एम0ओ0 डॉ सौरव सक्सेना में मंडल अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव जी अध्यक्ष डॉ प्रबल सक्सेना चंदन अहिरवार विक्की कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कमेटी ने ललितपुर टीम की इस नेक काम के लिये सराहना की।। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.