शुक्रवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के स्टेट महासचिव तजम्मुल हुसैन उर्फ जोनी ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक को पत्र सौंपते हुए रेलवे अस्पताल में
सभी आवश्यक दवाईयों सहित आंखों के नियमित चिकित्सक की नियुक्ति का मांग किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रेलवे अस्पताल में आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं है। फलस्वरुप रोगी को बाहर से अधिक दाम देकर दवाई खरीदना पडता है। आवश्यक दवाईयां अस्पताल में नहीं रहना विचारणीय एवं चिन्ता का विषय है। पत्र के साथ श्री हुसैन ने करीबन 50 दवाईयां का नाम सूची बनाकर संलग्न किया है। उन दवाओं को यथाशीघ्र आपूर्ति के लिए कारवाई करने का मांग किया है। इसके अलावे कहा है कि अस्पताल में वर्षों से आंख के डॉक्टर नहीं है, अनुबंध पर रखे गए डॉक्टर अपने कर्तव्य के प्रति उतने जवाबदेह नहीं है, जितनी जवाबदेही से नियमित डॉक्टर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगें, अतः नियमित डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति अस्पताल में किया जाए। पत्र की प्रतिलिपि दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेनरीच के जनरल मैनेजर तथा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ के मुख्य सचिव को भी भेजा।