Type Here to Get Search Results !


 

विकलांग बच्चों की सहायता के लिए सकारात्मक, सक्रिय दृष्टिकोण: रेखा भूषण राष्ट्रीय अध्यक्षा NCCHWO

 




विकलांगता बच्चे के अंदर हीन भावना पैदा करती है और उसे आगे बढ़ने से रोकती है, वो खुद को असहाय महसूस करता है और हमेशा प्यार की चाह में होता है, इसलिये बहुत से स्कूल है उन्हें शिक्षा दी जाती है, और उनका मानसिक विकास किया जाता है, परंतु इतना काफी नहीं, वो भी समाज से प्यार के लिये तरसते हैं।।

NCCHWO की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा भूषण ने "Chetna School for Mentally Challenged Children School" का अपनी टीम के साथ दौरा किया और उन बच्चों को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया, उन्हें खिलौने भेंट किये, और उनके साथ समय बिताकर गेम खेली, उनको एहसास कराया कि वह भी बहुत कुछ कर सकते हैं, आप किसी से कम नहीं। टीम से इतना प्यार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। 

कहते हैं बच्चों में भगवान होता है, इसलिये हमें जब भी वक्त मिले तो ऐसे स्कूलों का, वृद्बा आश्रमों का और अनाथ आश्रमों का दौरा करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। ताकि वो खुद को समाज में अलग और असहाय महसूस न करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.