दिनांक 25-11-2023 दिन शनिवार को मिटिंग सम्पन्न हुई। मिटिंग मे यह तय किया गया कि आने वाले महिने 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चौबे कालोनी स्थित आश्रम जहां विकलांग बच्चे रहते है उन्हें अपने संगठन के द्धारा कुछ राशन दिया जाएगा व उसी दिन जो पदाधिकारी समाज में अच्छे कार्य कर रहे है एवं पिडित लोगों को शासन प्रशासन से न्याय दिला रहे है। ऐसे सदस्यों का संगठन के द्धारा उन्हें शाल श्री फल व साथ मे प्रशिक्षित पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ताकि ऐसे सदस्यों के कार्य को देखते हुए दुसरे सदस्यों को प्रेरणा मिले। वो भी संगठन के बेनर तले समाज मे व प्रदेश में पिडित व गरीब लोगों के लिए अच्छे कार्य कर सके। आज की मिटिंग मे उपस्थित सदस्यों को सदस्यता फार्म साथ में संगठन के उद्देश्य क्या है कैसे हमें संगठन के लिए कार्य करना है वो भी साथ में दिया गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट का एक और फार्म दिया गया। अगर कोई पिडित व्यक्ति हमारे संगठन में मदद के लिए आता हैं तो उसकी जानकारी उस फार्म मे रहेगी। अगर पिडित व्यक्ति किसी के दबाव में आकर मुकर जाता है तो हमें परेशानी न हो। इसलिए यह फार्म तैयार किया गया है। उपस्थित पदाधिकारी गण देवेंद्र जोसफ, राकेश दांडेकर, देवेंद्र सिंह ठाकुर,समीर श्रीवास्तव, नवीन लाजरस, मनोज तिवारी, सुनिल गायकवाड़।