Type Here to Get Search Results !


 

वक्त मिले तो गरीब के चेहरे की मुस्कान बनें : रेखा भूषण, राष्ट्रीय अध्यक्षा NCCHWO

 


जिला लखनऊ के एक गांव में एक गरीब लड़की की शादी थी, हर बाप अपनी लड़की को विदा करते हुए कुछ न कुछ देना चाहता है, परंतु कभी कभी हालात इंसान को इतने मजबूर कर देते हैं कि बाप चाहकर भी कुछ नहीं दे पाता, मन ही मन दुखी होने के सिवाय वो कुछ नहीं कर पाता, अपने आंसूओं को पीता रहता है। लखनऊ जिला के एक गांव में एक ऐसे परिवार के बारे में NCCHWO की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा भुषण को पता चला, आज उस गरीब दंपति की बेटी की शादी है, और बेटी को दान देने के लिये उनके पास कुछ खास नहीं था, रेखा भूषण ने अपनी टीम की बाकि मेंबरान से संपर्क करके कुछ धन राशि एकत्रित की और शादी के एक दिन पहले उस परिवार के निवास स्थान पर जाकर कपड़े, चांदी के गहने, बर्तन, राशन और कुछ धन राशि भेंट कर समाज को एक संदेश दिया कि हमारे आस पास अगर ऐसे लोग हैं तो हम सबको मिलकर ऐसे परिवार की मदद करनी चाहिए।। किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कान देखकर आपका मन देखना किस खुश होगा।।

परिवार ने रेखा भुषण और टीम का धन्यवाद किया और उनको हमेशा खुश रहने की दुआएं दी।। इस टीम में  रेहाना, पायल, रंजीता और गायत्री शामिल थी।। राष्ट्रीय कमेटी ने रेखा भूषण एवं टीम की इस नेक काम के लिये सराहना की, राष्ट्रीय मुख्य सचिव रंजीत वर्मा ने कहा कि अगर हमें किसी गरीब के चेहरे की मुस्कान बनने का मौका मिले तो इसे मत गंवाये, जितना हम कर सकते हैं, ऐसे परिवारों की वक्त वक्त पर सहायता करनी चाहिए।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.