Type Here to Get Search Results !


 

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन झारखंड (यूथ प्रकोष्ठ) ने चलाया अवैध वसूली के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन

 



दो दिन चले स्टिंग ऑपरेशन में सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली करते रेल राजकीय पुलिस आउटपोस्ट मनोहरपुर के दो हवलदार विमलेश कुमार एवं प्रमोद सिंह माल ढुलाई के नाम पर पैसा लेते रंगे हाथों पकड़े गए

मनोहरपुर/चक्रधरपुर। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के प्रदेश निदेशक बसंत महतो को सब्जी विक्रेताओं से सूचना प्राप्त हुई थी कि ऑन ड्यूटी रेल राजकीय पुलिस आउटपोस्ट मनोहरपुर के तीन जीआरपी हवलदारों द्वारा किसानों (सब्जी विक्रेताओं) से अवैध वसूली की जा रही है। इसके बाद से ही स्टिंग ऑपरेशन चला कर दो दिनों से उन पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसमें से दो हवलदारों का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल है। टीम का नेतृत्व कर रहे बसंत महतो का कहना है कि सूचना की स्पष्टीकरण एवं साक्ष्यों/ तथ्यों को जुटाने के लिए टीम पिछले दो दिन से मेरे नेतृत्व में स्टिंग ऑपरेशन चला रही थी। जिसका पहला वीडियो दिनांक-12 अप्रैल 2024, दिन-शुक्रवार, समय-सुबह 06:54 AM, मनोहरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-02 का है। जिसमें आउटपोस्ट मनोहरपुर के जीआरपी हवलदार विमलेश कुमार को अवैध वसूली/माल ढुलाई के नाम पर रिश्वत लेते स्पष्ट देखा जा सकता है। टीम कल से ही लगातार सब्जी विक्रेताओं के साथ हो रही मनमानी का खुलासा करने हेतु स्टिंग ऑपरेशन चला रही थी। आज दिनांक 13 अप्रैल 2024, दिन शनिवार, समय सुबह तकरीबन 6 बजे से ही उन पर निगरानी रखी हुई थी। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अवैध वसूली उक्त वर्णित रेलवे पदाधिकारियों के दिनचर्या का हिस्सा रहा है। तय योजना अनुसार स्टिंग ऑपरेशन में आउटपोस्ट मनोहरपुर के जीआरपी हवलदार प्रमोद सिंह को अवैध वसूली/माल ढुलाई के नाम पर समय सुबह 08:10 AM में लिया गया वीडियो फुटेज में रिश्वत लेते स्पष्ट देखा जा सकता है। उनकी दबंगई एवं मनमानी से क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं के अंदर इतना खौफ है कि वे जिम्मेदारों से शिकायत करने से भी घबराते हैं। इसके कुछ मिनट बाद 08:24 AM से मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 में आउटपोस्ट मनोहरपुर के जीआरपी हवलदार विमलेश कुमार एवं प्रमोद सिंह को संयुक्त रूप से सब्जी विक्रेताओं से पैसा/ रिश्वत लेते पाया गया। सब्जी विक्रेताओं ने मुझसे बातचीत के दौरान कहा था कि सब्जी की मात्रा के हिसाब से 10 रुपया, 20 रुपया तो किसी से 50 रुपया तक वसूला जाता है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में भी अवैध वसूली की जाती है। रंगे हाथों पकड़े जाने पर दोनों पदाधिकारी थाना में शिकायत करने की धमकी देने लगे। मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर सब्जी विक्रेताओं में तब हलचल मच गई जब दोनों रेलवे के पदाधिकारी रंगे हाथों पकड़े गए एवं भागने लगे। टीम द्वारा सफल स्टिंग ऑपरेशन के बाद दोनों को संबंधित रेल थाना ले जाया गया। थाना प्रभारी को साक्ष्यों/ तथ्यों समेत मौखिक शिकायत करने पर उन्होंने इसे अनैतिक करार दिया एवं दोनों आरोपियों ने मीडिया एवं रेल राजकीय पुलिस आउटपोस्ट मनोहरपुर के थाना प्रभारी के सामने उन पर लगे आरोपों को स्वीकार किया। इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी, रेल राजकीय पुलिस आउटपोस्ट मनोहरपुर से की गई है एवं प्रतिलिपि रेल डीएसपी चक्रधरपुर व रेल एसपी जमशेदपुर को देकर साक्ष्यों/ तथ्यों की जांचोपरांत संलिप्त पदाधिकारियों पर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। स्टिंग ऑपरेशन को सफल बनाने में सब्जी विक्रेताओं एवं यहां की स्थानीय टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.